कोलकाता (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए 3 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई करने का आदेश हैदराबाद की रेड्डीज लैबोरेट्रीज को दिया है। इसमें से एक- एक हजार इंजेक्शन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) एवं नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अस्पतालों के लिए आबंटित किए जाएंगे। इसी तहर 500- 500 इंजेक्शन सीसीएल एवं बीसीसीएल को दिए जाएंगे। कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा इसके लिए 52 लाख 20 हजार रुपए की राशि खर्च की जा रही है। कोल इंडिया लिमिटेड का उद्देश्य है कि संक्रमण के दौर में कर्मचारियों के ऊपर मंडरा रहे खतरे को दूर करना है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …