कोलकाता। कोल इंडिया में 1326 कोयला अधिकारियों की बहाली के लिए हुए ऑनलाइन टेस्ट का परिणाम इसी महीने जारी हो जाएगा। लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया था। यह बात कोल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारिक सूत्र ने दी। बताया कि मुंबई की एक एजेंसी को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। लॉकडाउन के कारण उक्त एजेंसी का भी कामकाज प्रभावित होने से बहाली प्रक्रिया को पूरा करने में विलंब हुआ है।
इधर, कोल इंडिया की ओर से एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर नोटिस जारी कर बताया गया था कि स्थिति सामान्य होने के बाद बहाली की रुकी प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। परीक्षा का परिणाम कंपनी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट के बाद साक्षात्कार होगा एवं अंतिम चयन की सूची प्रकाशित होगी।
मालूम हो दिसंबर 2019 में 1326 कोयला अधिकारियों की बहाली निकली थी। अब तक चयन की प्रक्रिया पूरी कर अभ्यर्थी मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में योगदान भी कर लेते। लॉकडाउन के कारण सबकुछ दो माह से ठप है और इसी वजह से बहाली की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई।