IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से खेला जाना है। सभी 8 टीमें पहुंच चुकी हैं। 6 दिन के लिए टीमों को क्वारंटीन में गुजारना था, इस चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने निजी कारणों का हवाला टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया और वापस भारत आ गए। इस पर टीम के मालिक और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI president) एन. श्रीनिवासन (N. Srinivasan) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी सफलता सिर चढ़कर बोलने लगती है।

श्रीनिवासन ने कहा कि सुरेश रैना जब से दुबई पहुंचे, वो अलग-अलग बातों के लिए शिकायत करते रहे। उन्हें होटल का रूम पसंद नहीं आया। रैना ने कहा कि जिस तरह का महेंद्र सिंह धोनी को दिया गया है, वैसा उनको भी चाहिए। आउटलुक के मुताबिक, कोरोना के डर की वजह से रैना अपना दौरा छोड़कर लौट गए हैं। रैना का विवाद कप्तान धोनी के साथ भी हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि धोनी ने सुरेश रैना को बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन रैना नहीं माने। श्रीनिवासन ने आउटलुक को दिए इंटरव्यू में बताया कि रैना के इस तरह जाने से सब कोई हैरान हैं, लेकिन कप्तान धोनी ने कहा है कि स्थिति कंट्रोल में है। निवासन ने आगे कहा कि क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स परिवार की तरह है और सभी वरिष्ठ खिलाड़ी साथ रहना सीख चुके हैं। उन्होंने कहा कि टीम रैना एपिसोड से उबर चुकी है। मैं किसी के ऊपर दबाव नहीं डाल सकता।

निवासन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सुरेश रैना वापस लौट आएंगे। सुरेश रैना टूर्नामेंट छोड़कर गए हैं, उन्हें अहसास होगा कि वो अपनी सैलरी के 11 करोड़ रुपये छोड़कर गए हैं। अगर वो नहीं खेलते हैं तो उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी।

  • Website Designing