क्या दिखाया गया है वीडियो में?
वीडियो में तीन लड़के कंधे पर एक मरे हुए कोबरा को लटकाए खड़े हैं। इसमें से एक ने मास्क भी लगाया हुआ है। वे बताते हैं कि कोबरा को उन्होंने जंगल से पकड़ा है। घर में सब्जी या चावल नहीं है, हम भूखे-प्यासे हैं, इसलिए अब इस सांप को खाएंगे।

सरकार ने किया खंडन
हालांकि अरुणाचल प्रदेश सरकार ने इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि राज्य में चावल की कोई कमी नहीं है।  सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘राज्य में हर जगह कम से कम तीन महीने का स्टॉक है और जिनी आजीविका चली गई है उन्हें मुफ्त राशन दिया जा रहा है। करीब 20 हजार लोगों को मुफ्त राशन दिया जा चुका है।’

सांप खाने वालों के खिलाफ केस दर्ज
सरकार की ओर से कहा गया है कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और वे फरार हैं। इस कानून के तहत किंग कोबरा संरक्षित है। किंग कोबरा को मारने पर गैर जमानती धाराओं में जेल भेजा जा सकता है। अरुणाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में दुर्लभ सांप और अन्य वन्य प्राणी पाए जाते हैं।

 

 

 

source : Hindustan

  • Website Designing