आसनसोल (IP News). चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के प्रशासनिक भवन सभागार में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 142वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने की। इस अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार सह मुख्य राजभाषा अधिकारी रविज सेठ सहित अन्य प्रमुख अधिकारीगण ने प्रत्यक्ष रूप से तथा अन्य अधिकारीगण ने वेबेक्स के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया।
महाप्रबंधक ने राजभाषा में होने वाले विविध कार्यों की समीक्षा की और अपने वक्तव्य में कहा कि राजभाषा में कार्यालय का कार्य निष्पादन तकनीकी और व्यवहारिक रूप से बहुत ही आसान है और थोड़े से प्रयास से हम कंप्यूटर के माध्यम से राजभाषा के सहयोग से कार्य निष्पादित कर सकते हैं। इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने को लेकर भी महाप्रबंधक ने बल दिया। बैठक के दौरान कोविड -19 की सतर्कता और सुरक्षा के उपायों का भी पालन किया गया।