रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। नारायणा अस्पताल प्रबंधन के अनुसार श्री जोगी अभी कोमा में हैं। यहां बताना होगा कि शनिवार को कार्डियक अरेस्ट के बाद उपचार में जुटे चिकित्सकों ने उन्हें स्थिर तो कर लिया, लेकिन सिटी स्कैन में मस्तिष्क में स्पष्ट सूजन ने चिकित्सकों को चिंतित कर रखा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आने वाले 48 घण्टे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो और मरवाही विधायक अजीत जोगी के समर्थन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।