कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ में मुस्लिम बच्चों की शिक्षा को लेकर वर्ष 2014 में जकात फाउंडेशन गठन किया गया। जकात फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद अकील अली एवं मोहम्मद ताहिर ने एक मिशन को लेकर इसकी नींव रखी। जकात फाउंडेशन के काम को देखते हुए आज 400 लोग इस संस्था से जुड़े हुए हैं। तकरीबन 840 बच्चों की शिक्षा का खर्च फाउंडेशन द्वारा उठाया जा रहा है। इधर, रविवार को पुरानी बस्ती कोरबा स्थित मेमन जमात खाने में तालीमी एजजी प्रोग्राम का आयोजन कर कोरबा के होनहार बच्चों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रायपुर से आए मोहम्मद अकील मोहम्मद ताहिर सहित डा. रियाज खान, डा. आफताब सिद्दीकी, डा. सरफराज खान, किश्वर सुल्ताना, मोहम्मद इश्हाक रिजवी, एहसान खान, मेहबूब खान, रफीक मेमन, इमरान अली, इमरान खान, यूनुस मेमन आसिफ खान, मिर्जा आसिफ, मोहसिन मेमन, एहतेशाम अली, शाहिद खान, रिजवान खान, सिब्तेन रजा औद मौजूद थे।

  • Website Designing