कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1400 को पार हो चुका है। 6 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रवासी मजदूरों की राज्य में वापसी के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना औसतन 93 नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। इस लिहाज से माह के अंत तक प्रदेश मेें पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन हजार को पार कर जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में राज्य में एम्स सहित 8 कोविड अस्पातल हैं। यहां बिस्तरों की कुल संख्या 1750 तथा 208 की संख्या में वेंटिलेटर हैं। अलग- अलग जिलों में 22 कोविड हेल्थ सेंटर हैं। इनमें 1586 बिस्तर हैं और 72 वेंटिलेटर हैं। हालांकि राज्य में इनके अलावा कोविड अस्पातल विकसित किए जाने का कार्य चल रहा है, लेकिन इसका काम धीमा नजर आ रहा है। देखें राज्य में स्थित कोविड अस्पताल और कोविड हेल्थ सेंटर्स की स्थिति: click pdf

pdf file DedicatedCOVIDHospitalsinCG

 

  • Website Designing