रायपुर। कोरोना को लेकर चल रहे फेक न्यूज़ को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एम्स में इलाज करा रहे कोरोना के मरीज द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने संबंधी खबर को फेक बताते हुए भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान की आलोचना की है। सलाम रिजवी ने कहा कि एम्स में भर्ती कोरोना के मरीज ने किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है और यह बात राज्य सरकार द्वारा फेक न्यूज़ को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति ने भी माना है। उसके बाद भी तथ्यों की बिना जांच-पड़ताल किए सांसद जैसे संवैधानिक पद पर बैठे सुनील सोनी ने अनर्गल प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी, जो कि निंदनीय है।
सलाम रिज़वी ने राज्य सरकार द्वारा फेक न्यूज़ को लेकर गठित कमेटी द्वारा इस संबंध में की गई कार्रवाई की सराहना की।