रायपुर (आईपी न्यूज़)। लॉकडाउन लागू होने के बाद राज्यों से श्रमिक वर्ग का पलायन शुरू हुआ। परिवहन के सभी साधन बंद हो जाने का कारण ये मजदूर परिवार के साथ पैदल ही अपने मूल राज्यों के निकल पड़े। इधर, छत्तीसगढ़ में भी अन्य प्रांतों के कई श्रमिक विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। हरियाणा एवं राजस्थान के कई मजदूर धमतरी के भखारा विकासखंड के ग्राम कचरा स्थित शासकीय स्कूल में ठहराए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज़वी ने आज धमतरी पहुंचकर इन मजदूरों का हालचाल जाना। श्री रिजवी ने इनके ठहरने सहित खाने आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखने की भी सलाह दी। सलाम रिजवी से हरियाणा वक्फ बोर्ड ने संपर्क किया था और फंसे हुए मजदूरों को लेकर चर्चा की थी। श्री रिजवी के साथ अधिवक्ता शहीद सिद्दीक़ी, मो. ताहिर भी थे। सलाम रिजवी ने बताया कि धमतरी जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के रहने व खाने का बेहतर बंदोबस्त किया गया है। उन्होंने हरियाणा वक्फ बोर्ड को भी इसकी जानकारी दी और आश्वस्त किया कि मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।