कोरबा (IP News). रमन सरकार में नियुक्त किए गए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध संचालकों के वेतन निर्धारण का मामला विधानसभा में उठा है। विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी रहे एसबी अग्रवाल और केआरसी मूर्ति के वेतन निर्धारण में अनियमितता को लेकर 1 जुलाई, 2020 को शिकायत की गई थी। वरिष्ठ विधायक सत्यनारायाण शर्मा ने इसको लेकर सवाल उठाया। भाजपा के कार्यकाल में एसबी अग्रवाल को 8 सितम्बर, 2014 को जनरेशन कंपनी का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया। श्री अग्रवाल इस पद पर 7 सितम्बर, 2017 तक रहे थे। उन्हें 3,46,362 का मासिक फिक्स पे प्रदान किया गया। इसी तरह केआरसी मूर्ति इस पद पर 4 मई, 2018 से 4 दिसम्बर, 2019 तक रहे। श्री मूर्ति को 5 लाख 76 हजार 950 रुपए प्रतिमाह फिक्स पे का भुगतान किया गया। दोनों अधिकारियों के वेतन निर्धारण संबंधी शिकायत की जांच की जा रही है।