रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पखवाड़ेभर के भीतर 5 हाथियों की मौ दर्ज हुई है। मंगलवार को धमतरी में बेबी एलिफेंट की मौत के बाद रायगढ़ जिले में एक हाथी की करंट से मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार घटना धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत गेरसा गांव की है। खेत में बोर पंप में प्रवाहित बिजली के चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई। वन अमला मौके के लिए रवाना हो चुका है।
इधर, धमतरी जिले के केरेगांव वन परिक्षेत्र के माडलसिल्ली के जंगल में एक हाथी के बच्चे की मौत हुई। 21 हाथियों का दल भटक कर गरियाबंद जिला से धमतरी पहुंचा और इसी दल के एक नन्हें हाथी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दलदल में फंसने की वजह से हाथी के बच्चे की मौत हुई।
इसके पहले प्रदेश में 3 हथिनियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद DFO को कारण बताओ नोटिस देकर हटा दिया गया था। वहीं रेंजर और SDO को निलंबित कर दिया गया था।