जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर लगाये गये सोलर पैनल से करोड़ों रुपये की बिजली बिल का बचत कर रहा है. एक अनुमान के अनुसार हर साल 3.96 करोड़ की बचत रेलवे को हो रही है. जोन में अब तक 6973 किलोवाट के सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं. यह क्रम अब भी जारी है. उत्तर पश्चिम रेलवे भविष्य में सभी रेलवे स्टेशनों को सोलर पैनल से संचालित करने की योजना बना रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के इस प्रयास को पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार रेलवे अपने प्रयासों को गति प्रदान कर स्वच्छ पर्यावरण की मुहिम को बढ़ाने के साथ-साथ राजस्व की भी बचत कर रहा है. इस जोन में पिछले कुछ समय से सौर ऊर्जा पर काफी कार्य किये गये हैं. इसी कड़ी में 6973 किलोवाट के पैनल लगाए जा चुके हैं.

इस कड़ी में जोन के जयपुर और अजमेर स्टेशनों पर 500-500 किलोवाट के पैनल लगाये गये हैं. जबकि जोधपुर स्टेशन पर 770 किलावाट का उच्च सोलर पैनल स्थापित है. जोधपुर वर्कशॉप में 440 और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भी 230 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है. भगत की कोठी पर 250 किलोवाट, मारवाड़ जंक्शन पर 120 और क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में 180 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है. दूसरे छोटे स्टेशनों पर भी सोलर पैनल स्थापित कर बिजली बनायी जा रही है जिससे बिजली बिल के मद में होने वाले खर्च की बचत रेलवे कर रहा है.

  • Website Designing