नागपुर (IP News). वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड डब्ल्यूसीएल में वेबिनार के माध्यम से संवाद श्रृंखला का शनिवार को समापन हुआ। सीएमडी राजीव रंजन मिश्र साथी निदेशकों के साथ ग्राउंड जीरो पर काम करने वाले सुपरवाइजरी स्टाफ, ऑपरेटर्स एवं कर्मचारियों से मुखातिब हुए। सबका स्वागत करते हुए सीएमडी मिश्र ने कहा कि आप सभी कोयला योद्धाओं के कारण ही फ्रंट लाइन पर लड़ रहे कोरोना वारियर्स अपनी जवाबदारी निभा पा रहे हैं। कोल कर्मियों ने जिस प्रतिबद्धता का परिचय इस कठिन समय में दिया है, वह बेमिसाल है। सभी प्रतिभागियों के साथ कंपनी की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं को विस्तारपूर्वक साझा किया गया।

कोयला प्रेषण में तेजी लाने, कोयले की गुणवत्ता को और ठीक करने, उत्पादन के अनुपात में ओवरबर्डन रिमूवल, मानव संसाधन का विकास और प्रबंधन तथा भूमिगत खदानों में तकनीकी सुधारों द्वारा उत्पादन वृद्धि, कार्यस्थल पर सुरक्षा सहित कई पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कंपनी की भावी परियोजनाओं के संबंध में भी सबको जानकारी दी गई। सभी क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने भी अपने विचार और सुझाव सामने रखे। चुनौतियों को हमेशा अवसरों में बदलती आई हमारी टीम अवश्य अपने हर लक्ष्य को प्राप्त करेगी। कप्तान ने अंत में कहा कि सबकी टीम भावना और सकारात्मकता ही कंपनी की असली ताकत है।

  • Website Designing