सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध लग गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, एमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, वारेन बफेट, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जो बाइडेन समेत नामचीन लोग हैकरों का शिकार बन गए।
ट्विटर के इतिहास में इसे स्पष्ट रूप से सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है। इनके ट्विटर काउंट्स से प्रत्येक $1000 के बदले $2,000 भेजने का नकली ट्वीट किया गया। पूरे मामले पर ट्वीटर ने बयान जारी कर कहा है उसे मालूम है और घटना की जांच की जा रही है।
.@JoeBiden’s campaign responds to his Twitter account hack: "Twitter locked down the account immediately following the breach and removed the related tweet. We remain in touch with Twitter on the matter."
— Marianna Sotomayor (@MariannaNBCNews) July 15, 2020