आयकर विभाग ने तमिलनाडु में एक सिविल कॉन्ट्रेक्टर के कई ठिकानों पर छापेमारी कर 21 करोड रूपए की बेनामी राशि बरामद की है। पिछले सोमवार को जिन स्थानों पर छापेमारी की गई उनमें इरोड और चेन्नई शामिल हैं। आयकर विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुल अघोषित सम्पत्ति का आलकन कुल सात सौ करोड रूपए किया गया है। विभाग के अनुसार ये राशि रियल एस्टेट में लगी है। विभाग ने बताया कि ठेकेदार ने स्वीकार किया है कि इनमें से एक सौ पचास करोड रूपए की राशि अघोषित है।