कोरबा (आईपी न्यूज)। नगर पालिक निगम, कोरबा के महापौर चुनाव के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार लगभग तय कर लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 से निर्वाचित पार्षद रितु चौरसिया के नाम पर मुहर लगा दी गई है, लेकिन औपचारिक ऐलान शुक्रवार को ही किया जाएगा। रितु को महापौर उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा प्रारंभ से ही हो रही थी। बताया गया है कि इसके लिए आरएसएस सक्रिय था। पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन के छोटे भाई नरेन्द्र का नाम भी मेयर उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में था। रितु को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने पर सभापति का उम्मीदवार नरेन्द्र देवागंन को बनाया जा सकता है। सभापति पद की उम्मीदवारी के लिए हितानंद अग्र्रवाल और चन्द्रलोक भी लाइन पर हैं। लुकेश्वर चैहान ने भी दावेदारी की है। पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया है कि यदि महापौर बनाने के का गणित बिगड़ा तो रितु को सभापति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। यानि भाजपा पर आरएसएस का दबाव यह कि रितु को महापौर बनाया जाए, यदि यह नहीं हो सका तो सभापति। भाजपा के पास 31 पार्षद हैं। बहुमत के लिए 34 पार्षदों की जरूरत है।