कोरबा (आईपी न्यूज़)। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण एहतियाती कदम उठाते हुए निगम द्वारा एक अभियान के रूप में शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नया बस स्टैण्ड पहुंचकर सेनेटाइज़ कार्य का जायजा लिया और कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी ने बताया कि आज रशियन हास्टल में बनाए गए कोरेन्टाइन सेंटर को सेनेटाइज किया गया। इसके अंतर्गत हास्टल के कमरे, डगनिंग हाल, ड्रायनिंग रूम, टायलेट, किचन, कोरिडोर, नर्सिंग स्टाफ का कमरा, पुलिस स्टाफ का कमरा एवं समूचे परिसर को सेनेटाइज किया गया। वहीं कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं-1, प्रतीक्षायल व टैक्सी स्टैण्ड के साथ-साथ कोरबा, पुराना बस स्टैण्ड, गीताजलि भवन, टी.पी.नगर स्थित नया बस स्टैण्ड, घंटाघर, िसयान सदन, स्मृति उद्यान, पुष्पलता उद्यान, निहारिका के सामने स्थित व्यवसायिक क्षेत्र एवं 04 सुलभ काम्पलेक्सों के साथ-साथ अन्य स्थानों को भी सेनेटाइज किया गय। उन्होंने बताया कि सेनेटाइज करने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।