सिंगरौली (IP News). नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की केंद्रीय कर्मशाला, जयंत ने एक अभिनव प्रयास के तहत सभी कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु कार्यशाला परिसर में “कोविड कवच मशीन” को स्थापित किया है। यह एक उन्नत स्वचालित मशीन है जिसमें व्यक्ति के शरीर का तापमान स्वतः दर्ज हो जाता है और साथ ही वह व्यक्ति पैर से संचालित होने वाली मशीन द्वारा हांथों को भी साफ कर सकता है ।

फिलहाल यह मशीन कार्यशाला में सभी कर्मियों के उपयोग के लिए लगाई गयी है और शीघ्र ही इसे अन्य स्थानों पर भी स्थापित किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मशाला, जयंत के प्रबंधन द्वारा कोरोना अप्रसार हेतु पूर्व में भी कई नवाचारी प्रयोग किए गए हैं जिसमें स्वचालित हैंड सैनिटाइजर मशीन एवं कर्मशाला में ही निर्मित पैरों द्वारा संचालित हैंडवाश मशीन कि स्थापना, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवम् सूचना पट्ट के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपायों का प्रसारण इत्यादि प्रमुख हैं।