नॉर्व की राजधानी ओस्लो में शनिवार को एक इस्लाम विरोधी रैली के दौरान हिंसक झड़प हो गई। इस घटना के बाद अधिकारी चौकन्ने हुए और उन्होंने जल्द ही इस रैली को समाप्त कर दिया। इस रैली का आयोजन ‘स्टॉप इसलामाइजेशन ऑफ नॉर्वे’ (एसआईएएन) समूह नहीं संसद भवन के पास किया।
न्यूज एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, इस रैली के दौरान इसका विरोध करने वाले सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और उन्होंने ड्रम पीटते हुए नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने ‘हमें अपनी सड़कों पर जातिवाद करने वाले नहीं चाहिए’ जैसे नारे लगाए।
न्यूज एजेंसी एनटीबी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति उस दौरान बिगड़ गई, जब एक एसआईएएन समूह की महिला ने धार्मिक ग्रंथ के पेज फाड़ दिए। इस महिला पर पहले भी नफरत भरे भाषणों को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है।
महिला की इस हरकत के बाद इस रैली का विरोध कर रहे लोगों ने एसआईएएन सदस्यों पर अंडे फेंके और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर उनसे भिड़ गए। अधिकारियों ने इसके बाद हालात को स्थिर करने के लिए पेपर स्प्रे और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया
पुलिस ने इस घटना में 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें कई महिलाएं और नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। इससे पहले स्वीडन के माल्मो में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए थे। जहां प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे।