पटना. रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव के तहत ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 24 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा है. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए पटना, दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, बरौनी, गया, दरभंगा से चलने वाली ट्रेनों को रेगुलर करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है. इसके साथ ही सभी डिवीजन को ट्रेनों के रैक परिचालन आदेश मिलने से पहले तैयार रखने को कहा गया है ताकि आदेश जारी होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सके.

22 सितंबर को रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को आवश्यकता के अनुसार रेगुलर ट्रेनों को चलाने के लिए प्रस्ताव मांगा था. इधर दो दिन पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की अनुशंसा पर रेलवे ट्रेन चला सकती है. चेयरमैन के अनुसार यात्रियों की मांग के अनुसार व्यस्त मार्ग पर 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गयी है. इसके अलावा जरूरत और मांग के अनुसार एक ट्रेन के पीछे क्लोन ट्रेन भी चलायी जायेगी.

जोन से भेजे गये प्रस्ताव में पटना से सीएसटीएम सुविधा एक्सप्रेस, गया-एग्मोर चेन्नई सप्ताहिक एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत 24 लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल है. रेलवे बोर्ड को भेजी गयी सूची में इन ट्रेनों के औसत राजस्व व प्रतिदिन यात्रियों की संख्या भी बतायी गयी है.

जोन से प्रस्तावित ट्रेनों की सूची

 

  • Website Designing