कोरबा (IP News).  देश के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की तैयारी के खिलाफ आने वाले समय में बड़ा आंदोलन हो सकता है। कमर्शियल माइनिंग के फैसले के विरूद्ध कोयला उद्योग में तीन दिवसीय सफल हड़ताल के बाद दूसरे उपक्रमों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इधर, सूत्रों से खबर आ रही है कि कोल, रेल, तेल, विद्युत, बैंक, बीमा, इस्पात, परिवहन, रक्षा आदि क्षेत्र के सरकारी उद्योगों के श्रमिक संगठन संयुक्त मीटिंग करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह मीटिंग 18 जुलाई को हो सकती है। सभी पब्लिक सेक्टर के श्रमिक संगठन संयुक्त आंदोलन पर विचार कर रहे हैं। कोल उद्योग में हड़ताल के बाद इसकी चर्चा शुरू हो गई थी। यदि ऐसा हुआ तो देश के इतिहास का सबसे बड़ा श्रमिक आंदोलन होगा।

  • Website Designing