कोरबा (IP News). चालू वित्तीय वर्ष की पहली छह माही (अप्रेल-सितम्बर) में देश का घरेलू एल्यूमिनियम उत्पादन 17 लाख 44 हजार 529 टन रहा, जो कि टारगेट से अधिक है। लक्ष्य 17 लाख 36 हजार 846 टन का था। 2019 के मुकाबले उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। बीते वर्ष समान अवधि में 18 लाख 26 हजार 841 टन एल्यूमिनियन उत्पादन हुआ था। हिंडाल्को का पहली छह माही में लक्ष्य से कम उत्पादन दर्ज हुआ। नालको, बालको, वेदांता लिमिटेड ने उत्पादन का टारगेट पार किया है। देखें कंपनीवार विवरण:
नालको :
क्षमता : 4,60,000 (टन)
लक्ष्य : 198,100
उत्पादन : 2,04,143
बालको :
क्षमता : 5,70,000 (टन)
लक्ष्य : 2,79,522
उत्पादन : 2,79,616
हिंडाल्को :
क्षमता : 13,46,000 (टन)
लक्ष्य : 6,00,792
उत्पादन : 5,98,350
वेदांता लिमिटेड :
क्षमता : 17,50,000 (टन)
लक्ष्य : 6,58,435
उत्पादन : 6,62,420
विश्व स्तर पर खपत से ज्यादा प्रोडक्शन
चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में विश्व स्तर पर 16.53 मिलियन टन एल्यूमिनियम का उत्पादन हुआ। जबकि खपत 15.62 मिलियन टन रही। सितम्बर एलएमई 1745.34 यूएस डाॅलर प्रति टन रही। जबकि अगस्त में एलएमई 1733.90 यूएस डाॅलर प्रति टन थी।