कोरबा (आईपी न्यूज)। बालको के दो अफसरों को सड़क पर रात के अंधेरे में शराब का सेवन करना महंगा पड़ गया। दोनों अधिकारी बालको पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के हत्थे चढ़ गए। बालको पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पेट्रोलिंग टीम गश्त करने फारेस्ट बेरियर, केसलपुर मार्ग पर निकली थी। बेरियर से कुछ दूरी पर मार्ग के उपर ही खड़े होकर दो लोग शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस की गश्ती टीम ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने वालों में एक जेजी शारदा विश्वनाथ है। उसने अपना परिचय बालको में जीएम के रूप में दिया। दूसरे का नाम राकेश वर्मा है। इसने खुद को बालको संयंत्र में एसोसिएट मैनेजर होना बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36 च 1 की कार्रवाई की है।