कोरबा (industrialpunch.com)।
योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने लैंको समूह की एक कंपनी को खरीदने में रुचि दिखाई है। लैंको सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के लिए चार कंपनियों ने बोली लगाई है। इसमें पतंजलि रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के अलावा बागड़िया ब्रदर्स, कुंदन गुप्ता, और जेसी फूल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी शामिल हैं। लैंको सोलर एनर्जी द्वारा सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है और रूफ सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किया जाता है। यहां बताना होगा कि लैंको समूह को दिवालिया प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। लैंको का सोलर प्लांट छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भी स्थित है। कोरबा जिले के पताड़ी में 600 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र प्रचालन में है। आर्थिक तंगी के कारण विस्तार परियोजना अटकी पड़ी है। एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंको द्वारा कर्ज की वसूली की प्रक्रिया की जा रही है।