नई दिल्ली। Cyclone Amphan Live Tracking: महाचक्रवात अम्फान आज यानी (बुधवार) को भारत के तटीय राज्यों पश्चिम बंगाल और ओडिशा से टकरा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर से लेकर शाम तक सुपर साइक्लोन अम्फान विकराल रूप धारण कर सकता है और बड़ी तबाही मचा सकता है। सुंदरवन के करीब बांग्लादेश में दीघा और हटिया के बीच टकराने की आशंका है। मगर इससे पहले ओडिशा में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार दोपहर से शाम तक यह अम्फान तूफान तेज रफ्तार के साथ ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचेगा और तबाही मचा सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए राज्य से लेकर केंद्र सरकार और एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। इतना ही नहीं, समुद्र में हाईटाइड भी जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने अम्फान के टकराने से पहले के कुछ वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं। इन वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे महाचक्रवात तूफान अम्फान दस्तक दे चुका है। बुधवार सुबह ही ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और हवा इतनी तेज है कि पेड़ भी उखड़ जा रहे हैं।

ओडिशा में अम्फान का असर ऐसा अभी से ही दिख रहा है कि तेज हवा के कारण पेड़ सड़कों पर गिरने लगे हैं।

इसके अलावा ओडिशा के बालासोर जिले में समुद्र के पास ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज इस तट से अम्फान टकराएगा। अम्फान के संभावित प्रकोप को लेकर पूर्वी भारत के ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद जारी है।

पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर में समुद्री लहरों का नजारा..

महाचक्रवात से निपटने में दोनों देशों और संबंधित राज्यों का प्रशासनिक अमला पूरी ताकत से जुटा है। सरकारें व एजेंसियां जरूरी सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान कर रहे हैं। यह दो दशकों में बंगाल की खाड़ी में दूसरा महाचक्रवात है। बता दें कि वर्ष 1999 में ओडिशा में आये महाचक्रवात के बाद अम्फान बंगाल की खाड़ी में यह ऐसा दूसरा चक्रवात है।

अम्फान से प्रभावित होने वाले दो राज्य ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की कुल 41 टीमों को तैनात किया गया है। मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है। साथ ही इन इलाकों को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

 

  • Website Designing