कोरबा (आईपी न्यूज)। 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बालको के ट्रैफिक विंग की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 11 से 24 जनवरी, 2020 तक आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य बालको अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका कामगारों और बालको टाउनशिप में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के प्रति जागरूक बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान चालक प्रशिक्षण शिविर, वन लेन ड्राइविंग रैली, बाइक रैली, विभिन्न प्रतियोगिताएं, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर परिचर्चा, गृहिणियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस एवं यातायात विभाग के मार्गदर्शन में बालको के ट्रैफिक विंग ने परसाभाठा चैक से कोरबा के घंटाघर चैक तक बाइक रैली निकाली जिसमें अनेक बालको कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने भागीदारी की।