बिलासपुर (आईपी न्यूज)। बिलासपुर के कांग्रेसी विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर की है। धारा 144 के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि विधायक श्री पांडेय अपने निवास पर जरूरतमंदों को राशन आदि राहत सामग्री वितरित कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर उनके निवास पर बड़ी संख्या में मदद लेने के लिए लोग एकत्र हो गए। चंूकि लाॅकडाउन की वजह से धारा 144 लगी हुई है। सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेंन करना है। भीड़ एकत्रए होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और इसके लिए विधायक को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ धारा 269, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।