बिहार में अंतिम चरण के मतदान से पहले नागरिकता संशोधन कानून को लेकर NDA के दो बड़े नेता राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आमने-सामने आ गए हैं। कटिहार में BJP के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में NDA की फिर सरकार बनते ही चुन-चुनकर घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ेंगे। वहीं, किशनगंज में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी में दम नहीं कि CAA-NRC के नाम पर हमारे लोगों को बाहर करे। नीतीश ने योगी पर पलटवार करते हुए इसे फालतू बात करार दिया। दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले NDA में CAA-NRC के मुद्दे पर दिख रहा बड़ा कन्फ्यूजन उसे नुकसान पहुंचा सकता है।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कटिहार पहुंचे। जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में घुसपैठ की समस्या को लेकर कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है। बिहार में NDA की सरकार बनने पर घुसपैठिये को निकाल बाहर करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई घुसपैठिया भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा है तो उसे भारत की सीमा से बाहर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से परेशान है। इसका निदान किया जाएगा।
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये कौन दुष्प्रचार करता रहता है, फालतू बात करता रहता है। कौन किसको देश से बाहर करेगा? ऐसा इस देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को, सब हिंदुस्तान के हैं, सब भारत के हैं, कौन इसको बाहर करेगा साहब? ये सब कैसी बात करते रहते हैं यू हीं… जब से आपने मौका दिया है, हमने तो समाज में प्रेम का, भाईचारे का, सद्भावना का माहौल पैदा किया है। सबको एकजुट करने की हमने कोशिश की है। कुछ लोग चाहते हैं समाज में झगड़ा चलता रहे। कोई काम करने की जरूरत नहीं है… और हम तो काम करते रहते हैं। और हमारा मकसद यही है कि जब सब लोग प्रेम से भाईचारे से सद्भावना के साथ रहेंगे, तभी समाज आगे बढ़ेगा। लोग आगे बढ़ेंगे, तरक्की करेंगे।
हालांकि, नीतीश कुमार ने अपने भाषण में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ऐसा माना जाता है कि उन्होंने ये बातें यूपी के सीएम योगी के बयान के काट के तौर पर कही हैं, जो बिहार में BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं। योगी ने भी अपनी सभाओं में नीतीश कुमार के कामकाज का एकबार भी जिक्र नहीं किया। योगी कल कटिहार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बात करते हुए कहा था कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को बाहर निकालकर फेंक दिया जाएगा। बिहार चुनाव में NDA के दोनों दिग्गज नेताओं के इन दो अलग-अलग बयानों ने कई सवाल उठा दिए हैं। सवाल ये कि क्या फिर से NDA में JDU और BJP के दल मिले हैं दिल नहीं?