बिहार के चुनावी दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर जोरदार हमला बोला है। बुधवार को दरभंगा के बाद मुज़फ्फरपुर पहुंचे मोदी ने कहा कि महामारी के इस कठिन वक़्त में सुशासन देने वाली सरकार को बनाए रखने की ज़रूरत है। आरजेडी के नेता तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ‘जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या कल्पना कर सकती है। जंगलराज की परंपरा वालों को बिहार की जनता अच्छे से जानती है और मुझे ज़्यादा कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है।’
मोदी ने कहा कि बिहार के लोग इस प्रेरणा के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि कोरोना के साथ ही ऐसे लोगों को भी हराना है।
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में राम मंदिर का भी जिक्र किया है। इस बात का वह खुलकर प्रचार करती रही है कि राम मंदिर निर्माण का मार्ग उसकी सरकार के कारण प्रशस्त हुआ है और अब बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों के मंच से इसे लोगों को बता रहे हैं।
दरभंगा में आयोजित रैली में मोदी ने कहा, ‘सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वो सियासी लोग जो हमसे तारीख़ पूछते थे, बहुत मजबूरी में अब वे भी तालियां बजा रहे हैं। मां सीता के इस क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों को राम मंदिर निर्माण की बधाई देता हूं क्योंकि आप उसके प्रमुख हक़दार हैं।’
सरकारी योजनाओं का जिक्र
कृषि क़ानूनों के मुद्दों पर विरोध का सामना कर रही मोदी ने कहा कि किसानों के खाते में क़रीब 1 लाख करोड़ की रकम जमा की जा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने उज्जवला योजना, मुफ़्त इलाज वाली सरकारी योजनाओं का जिक्र किया। मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने कोरोना संकट के दौरान ग़रीबों को 8 महीने तक मुफ़्त अनाज उपलब्ध कराया है। बिहार के ग़रीबों के लिए दीवाली और छठ पूजा तक मुफ़्त राशन की व्यवस्था की गई है। इससे ग़रीबों को काफी मदद मिली है।’
मोदी ने कहा, ‘बीजेपी ने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं, उस पर तेज़ी से काम हो रहा है। सीतामढ़ी के आसपास में रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए सरकार काम कर रही है। 2003 में जब नीतीश कुमार केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे, तब महासेतु पुल का काम शुरू हुआ लेकिन अटल जी की सरकार जाने के बाद जिस तरह से इस मामले में काम हुआ, उससे लगता था कि यह सपना ही रह जाएगा लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमने तेज़ी से इस दिशा में काम किया और अब इसका लोकार्पण भी कर दिया है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी योजनाएं किसानों, युवाओं, व्यापारियों को लाभ देती हैं और रोज़गार के साधन का इंतजाम करती हैं। उन्होंने कहा कि हमें आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर मिथिलांचल के लिए काम करना है और यहां अपार संभावनाएं हैं।
बिहार के लोग ये ठान चुके हैं-
बिहार में जंगलराज लाने वाली ताकतों को फिर परास्त करेंगे।
बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे।
इस प्रतिभाशाली धरती के नौजवानों को धोखा देने वालों को फिर हराएंगे।
बिहार की महिलाओं का जीना दूभर कर देने वालों को फिर हराएंगे। #BiharWithNDA pic.twitter.com/vs45Mw5B1q
— BJP (@BJP4India) October 28, 2020