नई दिल्ली: भारत के महान पूर्व फुटबालर चुनी गोस्वामी का गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उन्होंने यहां एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और बेटा सुदिप्तो हैं.
गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे और बंगाल के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे.
वह मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे.
गोस्वामी ने भारत के लिये बतौर फुटबालर 1956 से 1964 तक 50 मैच खेले. वहीं क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने 1962 और 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया.
गोस्वामी ने 1956-57 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और वो भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम के बड़े खिलाड़ी थे. हालांकि उन्होंने महज 27 साल की उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था.
फुटबाल के साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट में भी हाथ अजमाया. 1971-72 के सीजन में उन्हें बंगाल रणजी ट्राफी का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल में टीम बाम्बे से हार गई थी.