धनबाद (आईपी न्यूज़)। बीसीसीएल के नए निदेशक (कार्मिक) पीबीकेआर मल्लिकार्जुन ने कोयला भवन में अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कोऑर्डिनेशन की बैठक में भाग लिया। बीसीसीएल मुख्यालय के सभी महाप्रबंधकों द्वारा नए निदेशक (कार्मिक) का स्वागत किया गया।
श्री राव आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मूल निवासी हैं। आंध्र यूनिवर्सिटी से इन्होंने कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद पर्सनल मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। उनकी पहली पोस्टिंग वेलफेयर ऑफिसर के रूप में डब्ल्यूसीएल में हुई। फिर विभिन्न कोयला कंपनियों में काम करते हुए पिछले ढाई साल से कोल इंडिया मुख्यालय में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे।