कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना वायरस से उपजे संकट में बालको के योगदान की सराहना की है। श्री भगत ने ट्वीट के जरिए कोरबा जिले में कोविड-19 हॉस्पिटल को विकसित करने में सहयोग प्रदान के लिए बालको के सीईओ अभिजीत पति को बधाई दी है। यहां बताना होगा कि हॉस्पिटल के लिए बालको ने 70 बेड उपलब्ध कराए हैं।
#कोविड19 के उपचार हेतु 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण में योगदान देकर बाल्को के अधिकारियों ने अपनी सदाशयता प्रदर्शित की है।
बाल्को के सी.ई.ओ. श्री अभिजीत पति जी भी उनकी टीम के द्वारा यह सराहनीय कार्य किये जाने पर बधाई के पात्र हैं।— Amarjeet Bhagat (@amarjeetcg) April 23, 2020
मंत्री ने एक और ट्वीट में बालको द्वारा 1000 पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क उपलब्ध कराने सहित जरूरतमंदों को भोजन व सूखा राशन प्रदाय किए जाने की भी सराहना की है।
कोविड-19 से उपजे संकट में बाल्को ने सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने 1000 पीपीई किट, 500 बोतल सैनिटाइज़र और 5000 सर्जिकल मास्क का सहयोग किया है। इतना ही नहीं हर दिन 1000 ज़रूरतमंदों को बाल्को की तरफ से भोजन मिल रहा है और 500 परिवारों को वे राशन प्रदान करने वाले हैं। pic.twitter.com/IFFjbXervT
— Amarjeet Bhagat (@amarjeetcg) April 23, 2020