नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की नियुक्ति का आदेश जारी का दिया गया है। मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवासीय विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल सीआईएल के अगले सीएमडी होंगे। मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति द्वारा श्री अग्रवाल का चयन किया गया। मौजूदा सीएमडी एके झा 31 जनवरी, 2020 को रिटायर हो रहे हैं। 1 फरवरी, 2020 से श्री अग्रवाल सीएमडी का पदभार ग्रहण करेंगे। प्रमोद अग्रवाल मध्यप्रदेश कैडर के 1991 के आईएएस अधिकारी हैं।