कोरबा (IP News). अजीत जोगी के निधन से रिक्त हुए मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ। इधर, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद रविवार को जयसिंह अग्रवाल का दूसरा दौरा हुआ। इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जुड़े जनपद सदस्य सहित सरपंच तथ अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इन सभी को श्री अग्रवाल ने कांग्रेस प्रवेश कराया। दरअसल कांग्रेस ने जोगी परिवार के गढ़ मरवाही में सेंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कह चुके हैं कि मरवाही सीट से कांग्रेस की जीत होगी।

आंकड़े कहते हैं, कांग्रेस के लिए जीत नहीं होगी आसान

इधर, आंकड़ो पर नजर डालें तो कांग्रेस के लिए मरवाही को जीतना आसान नहीं है। 2018 के चुनाव में अजीत जोगी ने अपनी नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बैनर तले 74,041 मत अर्जित कर विजय हासिल की थी। कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह राज को 20,040 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर थे। 27, 579 मतों के साथ भाजपा उम्मीदवार अर्चना पोर्ते दूसरे नम्बर पर थीं। जकांछ व कांग्रेस के बीच 54,001 मतों का अंतर था। इसके पहले जोगी ने 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से इस क्षेत्र को फतह किया था। जीत के आंकड़े बताते हैं कि उनकी मरवाही सीट पर कितनी पकड़ रही है। संभवतः उपचुनाव लड़ने अमित जोगी मैदान पर उतरें। लोरमी विधायक और जोगी परिवार के करीबी धर्मजीत सिंह इसकी घोषणा कर चुके हैं, लेकिन जकांछ की ओर से कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। चुंकि यह सीट अजीत जोगी के निधन के कारण रिक्त हुई है। ऐसे में पूरे चुनाव में सहानुभूति की लहर होगी इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके चुनावी राजनीति का ऊंट किस करवट बैठ जाए यह भी नहीं कहा जा सकता।

प्रभारी मंत्री जयसिंह की जुगत, आज किया मरवाही दौरा

जयसिंह अग्रवाल राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हैं। श्री अग्रवाल को चुनावी प्रबंधन में महारत हासिल है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगा वे मंत्री बने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बतौर प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने की जुगत लगाएंगे। इसकी शुरुआत रविवार को हो चुकी है। मरवाही जिले के ग्राम सेखवा में चाय चौपाल कार्यक्रम के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ समर्थित जनपद सदस्य रूमगा श्रीमति नेहा ठाकुर, जनपद सदस्य पथर्रा कौशिल्या केवर्त व ग्राम पंचायत सरपंच सेमजीर बाई, ईतवार सिंह, कृपाल सिंह, जीवन कैवर्त, नरेन्द्र कुमार कैवर्त सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

  • Website Designing