नई दिल्ली। प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शनिवार को अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के नए संस्करण से पर्दा उठाया, जिसे इस साल अक्टूबर में पेश करने की तैयारी है। एसयूवी बीएस-6 मानकों के अनुरूप है और इसे नए रंगरूप के साथ तैयार किया गया है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। डीजल संस्करण में 2.2 लीटर का इंजन है, जबकि पेट्रोल संस्करण नए दो लीटर के पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। डीजल इंजन 120 हार्सपावर की शक्ति पैदा करेगा, जबकि पेट्रोल इंजन 150 हार्सपावर की शक्ति पैदा करेगा।
A team of enthusiastic engineers from Mahindra Research Valley set out to redefine an iconic 4×4 into a world-class contemporary SUV. It's here now!#TheAllNewThar #MahindraThar #ExploreTheImpossible
Know more: https://t.co/3mgAEIPECi pic.twitter.com/BHypr4lswI
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) August 15, 2020
एमएंडएम के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि इस मॉडल को भारत में डिजाइन और इंजीनियर किया गया है और यहां तक कि वाहन में इस्तेमाल होने वाले अधिकांश कलपुर्जों को भी स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है। इस मॉडल का विनिर्माण कंपनी के नासिक स्थिति संयंत्र में किया जाएगा।