नई दिल्ली। मांग होने पर बिजली की तत्काल आपूर्ति का बाजार (आरटीएम) रविवार से शुरू हो रहा है जिसमें बिजली आपूर्ति मध्यरात्रि से होगी। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरटीएम अनुकूल उपभोक्ता मसलन वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) और खुद के इस्तेमाल के लिए (कैप्टिव यूजर्स) बिजली खरीदने वाले उपभोक्ता आपूर्ति होने से एक घंटे पहले बिजली खरीद सकेंगे। आईईएक्स की कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस एवं सीएसआर प्रमुख श्रुति भाटिया ने कहा, ‘‘आईईएक्स आज शाम से आरटीएम को शुरू करने को पूरी तरह तैयार है।

आरटीएम का कारोबारी सत्र 31 मई 2020 को 10:45 बजे शुरू होगा जबकि आपूर्ति रविवार मध्यरात्रि यानी एक जून को रात 12 बजे होगी।’’ उन्होंने कहा कि इस बाजार में आधे-आधे घंटे की 48 नीलामी विंडो होंगी। बिजली की आपूर्ति कारोबारी सत्र समाप्त होने के एक घंटे के भीतर की जाएगी। अभी डिस्कॉम और कैप्टिव इस्तेमाल वाले उपभोक्ता एक दिन पहले बिजली खरीदते हैं। बिजली एक्सचेंजों पर रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे कारोबार होता है। आरटीएम सुविधा से बिजली उत्पादक कंपनियां, डिस्काम और उपभोक्ता बेहतर तरीके से पोर्टफोलियो प्रबंधन कर सकेंगे।

  • Website Designing