नई दिल्ली। मेगा मिनरल ब्लॉक ऑक्शन से पहले माइनिंग सेक्टर में बड़े रिफॉर्म होंगे। माइनिंग को आकर्षक बनाने के लिए सरकार कंपनियों को कई तरह के ऑफर देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक माइंस मिनिस्ट्री ने टैक्स और ट्रांसफर चार्ज में बदलाव से जुड़ा नया प्रस्ताव तैयार किया है।

मेगा मिनरल ब्लॉक ऑक्शन के लिए होने वाले बड़े रिफॉर्म के तहत माइनिंग सर्विस पर GST 18 फीसदी से कम करके 5 फीसदी करने का प्रस्ताव है। रॉयल्टी स्ट्रक्चर में बदलाव की भी तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनियों को प्रोडक्शन टारगेट के हिसाब से इंसेंटिव मिल सकता है। इसके अलावा ब्लॉक ट्रांसफर चार्ज पर levy हटाने का भी प्रस्ताव है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये प्रस्ताव जल्द ही वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। सरकार  500 मिनरल ब्लॉक के ऑक्शन की तैयारी कर रही है।

  • Website Designing