रायपुर (आईपी न्यूज)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रात्रि 8 बजे लॉकडाउन के संबंध में राज्य की जनता को संबोधित किया। श्री बघेन ने कहा कि प्रदेश में भी लाॅकडाउन जारी रहेगा। 21 अप्रेल को इसको लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में नियंत्रण होगा वहां कुछ छुट दी जा सकती है। उन्होंने प्रदेश की जनता से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने कहा। भूपेश बघेल ने कहा कि यह आपके आत्मबल, संयम और आत्मविश्वास की परीक्षा की घड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी को भी भूखा सोने नहीं दिया जाएगा। प्रवासी मजदूर चिंता न करें। वे छत्तीसगढ़ को अपना ही घर समझें। उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सीएम ने और भी कई बातें कहीं।

  • Website Designing