रायपुर (आईपी न्यूज)। भारत स्काउटस एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय कब बुलबुल चतुर्थ चरण व हीरक पंख शिविर के ग्रैंड कैम्प फायर में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त तथा विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने शिरकत की। राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, ग्राम झांकी अभनपुर, जिला रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय इस शिविर में प्रदेश के 8 जिलों से कब बुलबुल की भागीदारी हुई। ग्रैंड कैम्प फायर के अवसर पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) टीकेएस परिहार, राज्य संगठन आयुक्त द्वय हसरत खान, करूणा मसीह, डीओसी रायपुर मनोज वर्मा आदि मौजूद थे। देखें तस्वीरें: