रायपुर (IP News). शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ में हुए एक सड़क हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंदिर हसौद के छेरी खेड़ी के नेशनल हाइवे की है। बताया गया है ओड़िशा के गंजम से एक बस में सवार 70 मजदूर गुजरात के सूरत काम करने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 3.30 बजे के आसपास एक ट्रक ने रॉन्ग साइड से आते हुए बस टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक था की बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
Seven people killed, seven injured after a bus transporting labourers from Ganjam in Odisha to Surat in Gujarat, collided with a truck at Cheri Khedi in Raipur, early morning today: Ajay Yadav, SSP Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/2f9pwxuJ6g
— ANI (@ANI) September 5, 2020