अमेरिका की डेमोक्रैटिक पार्टी ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवार जो बाइडन के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है। अब बाइडन का सीधा मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार और वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से होगा। भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस को बाइडन रनिंग मेट नामित किया गया है जिसके तहत यदि बाइडन चुनाव जीतेंगे तो कमला हैरिस उपराष्‍ट्रपति बनेंगी।

इससे पहले अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन की सोमवार रात में शुरूआत हुई। सम्मेलन की शुरूआत राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए देश को एकजुट करने के आह्वान के साथ किया गया।

ये समय बाइडन के लिए एक पॉलिटिकल हाई प्वाइंट कहा जा सकता है। इन्होंने पहले दो बार राष्ट्रपति पद की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह उनके जीवन का सम्मान है। बाइडन ने ट्विटर पर कहा, यह संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करने के लिए मेरे जीवन का सम्मान है।

राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन का वोट पूरा होने के बाद बाइडन ने लाइव वेबकास्ट में कहा कि आप सभी को धन्यवाद ये मेरे और मेरे परिवार के लिए ये बहुत मायने रखता है और मैं आपको गुरुवार को मिलूंगा

  • Website Designing