कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना को लेकर पिछले एक हफ्ते से कोरबा जिले के लिए अच्छी खबर हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरबा जिले से एम्स रायपुर और मेडिकल कालेज रायपुर भेजे गये कोई भी सेम्पल कोरोना की जांच में पाजिटिव नहीं आया है। पिछले पांच दिनों में हुई जांच में कोरबा जिले के एक हजार 160 सेम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है इसे मिलाकर जिले में अब तक दो हजार 598 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से तीन हजार 327 सेम्पल रायपुर भेजे गये हैं, इनमें से दो हजार 628 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। केवल 28 लोग ही इस जांच में संक्रमित पाये गये हैं। लगभग 700 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। दो सेम्पल तकनीकी कारणों से अमान्य किये गए है। अब तक कोरबा जिले के 20 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर वापस लौट आये हैं। ठीक होने वाले मरीजों में एक कोरबा शहर और बाकी 19 कटघोरा के हैं। रायपुर एम्स में वर्तमान में कटघोरा के आठ कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है और जल्द ही उनके भी स्वस्थ्य होकर वापस लौटने की उम्मीद है।