कोरोना की दूसरी लहर के कहर और कई राज्यों में पाबंदियों के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। उत्तरी रेलवे ने 9 मई से राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया है। आदेश में कहा गया है कि उत्तरी रेलवे ने कम यात्रियों और कोविड केसों में इजाफे की वजह से इन ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है।
जिन ट्रेनों को बंद किया गया है उनमें 8 जोड़ी (अप एंड डाउन) शताब्दी स्पेशल ट्रेनें हैं तो 2 जोड़ी जन शताब्दी, चार जोड़ी दुरंतो, 4 राजधानी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा कई स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल और वंदे भारत ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल (02005,02006), नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल (02013,02014), नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल (02018,02029), नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी स्पेशल (02055,02056), पुणे निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल (02263,02264), दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल (02265,02266), कोटा देहरादून स्पेशल (02401,02402), चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन (02433,02434) राजधानी स्पेशल जैसी ट्रेनों को रद्द किया गया है।
पिछले साल भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इस बार भी कोरोना केसों में तेजी के बाद ट्रेन सर्विस बंद होने की अटकलें लग रही हैं। हालांकि, रेलवे ने इन आशंकाओं को कई बार खारिज किया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …