रेलवे ने कहा है देश में रेल सेवा को बंद करने अथवा इसमें कटौती करने का कोई प्रस्‍ताव नही है। आज नई दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत में रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से राज्‍य में रेल सेवा को समाप्‍त करने अथवा इसमें किसी तरह की कटौती का कोई भी प्रस्‍ताव प्राप्‍त नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि यात्रियों के लिए रेलगाडियों की कोई कमी नही है और आवश्‍यकता के अनुसार रेल सेवा का विस्‍तार किया जाएगा।

इस बीच, रेल मंत्रालय ने मीडिया से रेलयात्रियों में भीड़ के बारे में किसी भी प्रकार की अटकलबाजी से बचने को कहा है। मंत्रालय ने कहा है कि यात्रियों के लिए रेलगाडियों में पर्याप्‍त संख्‍या में सीट उपलब्‍ध है।

  • Website Designing