सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि रेल मंत्रालय रेलवे स्‍टेशनों को निजी क्षेत्र को सौंपने नहीं जा रहा है और इनका स्‍वामित्‍व रेलवे के पास ही रहेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में इस बात की जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय ने सचिवों का एक समूह गठित किया है, जो पचास रेलवे स्‍टेशनों का सार्वजनिक-निजी साझेदारी से तेजी से विकास करेगा। एक अन्‍य प्रश्‍न के उत्‍तर में श्री गोयल ने कहा कि रेलवे ने अपनी परिसंपत्तियों को बेचने की योजना बनाई है और अब तक 87 भूखंड, 84 कॉलोनियां, चार पर्वतीय रेलवे और तीन स्‍टेडियमों की पहचान, बेचने के लिए की गई है।

 

  • Website Designing