कोरबा (IP News). रविवार को डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश के तहत लायंस क्लब कोरबा प्राइड द्वारा सिंचाई कॉलोनी रामपुर कोरबा स्थित शिव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। आंवला, शमी, अमरुद, मुनगा आदि प्रजातियों के फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय प्रकाश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश अग्रवाल एवं कार्यकारी मल्टीपल कॉउंसिल चैयरमैन राजेन्द्र तिवारी थे। विशिष्ट अतिथि पार्षद पालूराम साहू एवं जोन चेयरपर्सन गायत्री नायक क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश सिंह सोमवंशी ने कहा की आदिकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती थी, वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन ओर संतुष्टि मिलती है। इस दौरान क्लब के सचिव डॉ विवेक नायक, कोषाध्यक्ष अरुण यादव, मिथिलेश नायक, सुनीता यादव, प्रणय सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, श्रीनिवास नागफसे, मुकेश पांडे, अनिल यादव, अनिल चंद्रा, वैशाली राव गायकवाड़, डी जमुना, डी रोशनी आदि उपथित थे।

  • Website Designing