कोरबा (आईपी न्यूज)। भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर परिक्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2019-20 के पुरस्कार वितरण समारोह में बालको ने विभिन्न श्रेणियों में अनेक पुरस्कार जीते। रायपुर में आयोजित समारोह में बालको के स्टॉल को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालको के दोनों बॉक्साइट खदानों बोदई-दलदली तथा मैनपाट खदानों ने संयुक्त रूप से रिक्लेमेशन एंड रिहैबिलिटेशन श्रेणी में पहला और खनिज संरक्षण में द्वितीय स्थान हासिल किया। मैनपाट बॉक्साइट खदान ने पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा में प्रथम और ओव्हरआल श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम में अनेक खनन कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निदेशक (ओर ड्रेसिंग) तथा कंट्रोलर जनरल (प्रभारी) श्रीमती इंदिरा रवींद्रन थीं। आई.बी.एम. के चीफ ओर ड्रेसिंग ऑफिसर डॉ. श्रीमती संध्या लाल, आई.बी.एम. नागपुर के चीफ कंट्रोलर ऑफ माइंस पी.एन. शर्मा और रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस, आई.बी.एम. रायपुर बी.एल. गुर्जर विशिष्ट अतिथियों के तौर पर उपस्थित थे। बालको के मैनपाट बॉक्साइट खदान प्रमुख अजय तिवारी, बोदई-दलदली बॉक्साइट खदान प्रमुख पंकज महंता और खान सह प्रबंधक पी.के. पांडेय ने पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर बालको के अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

  • Website Designing