कोरबा (आईपी न्यूज़)। विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक 1) ने विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र के समक्ष गेट मीटिंग व प्रदर्शन किया। इंटक द्वारा आईटीआई कर्मचारियों को प्लांट अटेंडेंट-2 के पद पर पदोन्नति, ठेका श्रमिकों को निर्धारित वेतन, ठेका श्रमिकों को पे स्लिप प्रदान करना, चिकित्सा सेवा, रिक्त पदों पर तत्काल नियमित भर्ती करना आदि की मांग की जा रही है। गेट मीटिंग को इंटक 01 की ओर से महामंत्री रामु चेट्टी सहित अन्य ने संबोधित किया। इस दौरान आरके पटेल, भोमेश नामदेव सहित बड़ी संख्या में विद्युत व ठेका कर्मी मौजूद थे।

  • Website Designing