महासमुंद (IP News). विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, एक ऐसी शख्सियत जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों का हित साधने में जुटी रहती है। 24 वर्ष पूर्व छात्र राजनीति से शुरू किया गया सफर निरंतर जारी है। 2018 में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने विधायक चुना और अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ शासन ने संसदीय सचिव का ओहदा प्रदान किया।
श्री चन्द्राकर का व्यक्तितत्व क्रियाशील और गतिशीलता लिए हुए है। यानी वे समाज के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखते हैं। वे कहते हैं आगे बढ़ने के लिए आप जो भी रास्ता चुनें, लेकिन उस पर पूरी तन्मयता के साथ आगे बढ़ें, तभी आप अपने मुकाम पर दस्तक दे सकेंगे। मैंने जनसेवा का रास्ता चुना और मेरी कोशिश है कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूं। एक विधायक के रूप में श्री चन्द्राकर ने जनहित के कार्यों से डेढ़ वर्ष के भीतर ही अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विकास और यहां के निवासियों की बुनयादी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर वे प्रयासरत हैं। उनकी सक्रियता का ही परिणाम है कि सरकार ने उन्हें संसदीय सचिव जैसी महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी है। श्री चन्द्राकर ने संसदीय सचिव बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार जताया है।
विधायक चुने जाने से इन क्षेत्रों में रहे सक्रिय
विधायक निवार्चित होने से पूर्व तक विनोद चन्द्राकर ने कई क्षेत्रों में कार्य किया है। छात्र राजनीति से उन्होंने अपने राजनैतिक कॅरियर की शुरुआत की थी। वे कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में 1996 से 1998 तक जिला सहसचिव रहे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजनीति के साथ वे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े और उनकी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। विधायक निर्वाचित होने के दौरान श्री चन्द्राकर जनपद पंचायत महासमुंद के जनपद सदस्य थे। जिला सहकारी बैंक रायपुर के प्रतिनिधि और कृषि उपज मंडी समिति में मंडी सदस्य के तौर पर भी उन्होेंने काम किया। प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष रहने के अलावा वे राज्य पिछड़ा वर्ग समाज समन्वयक समिति, चन्द्रनाहू कूर्मी क्षत्रिय समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे।
युवाओं के विकास और उन्हें प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए भी कर रहे काम
श्री चन्द्राकर युवाओं के विकास और उन्हें प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए भी सक्रिय हैं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जैसे विश्वव्यापी संगठन के वे राज्य मुख्य आयुक्त के पद की भी जवाबदारी का निर्वहन कर रहे हैं। खेल के क्षेत्र से भी उनका खास नाता है। श्री चन्द्राकर छत्तीगसढ़ प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष हैं। शासकीय महाविद्यालय महासमुंद की जनभागीदारी समिति के वे अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा वर्तमान में श्री चन्द्राकर जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा की याचिका समिति के सदस्य, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधन संघ के संरक्षक सहित किसान कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री, छग चंद्रनाहू कूर्मी समाज के प्रदेश महामंत्री हैं।